लखनऊ, सितम्बर 2 -- हिन्दुस्तान फॉलोअप -प्रत्येक मरीज के आभा ऐप से पंजीकरण पर मिलते हैं 20 रुपए -बिना मोबाइल वाले मरीजों को इलाज हासिल करने में आ रही अड़चने लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। आभा ऐप से ओपीडी पंजीकरण मरीजों के लिए आफत बन गया है। सुबह से अस्पतालों में मरीजों की कतार लग जाती है। प्रत्येक पंजीकरण में पांच से 10 मिनट लग रहे हैं। इसकी वजह से भीड़ बढ़ जाती है। इस दौरान मरीजों का इलाज का इंतजार बढ़ जाता है। वहीं अस्पताल को आभा ऐप के माध्यम से पंजीकरण कराने पर 20 रुपये मिलते हैं। अस्पताल आभा ऐप से मोटी कमाई कर रहे हैं। लेकिन मरीजों को दिक्कतों से अफसरों का कोई सरोकार नहीं है। बलरामपुर, सिविल, लोहिया, केजीएमयू, रानी लक्ष्मीबाई, भाऊराव देवरस व राम सागर मिश्र समेत अन्य अस्पतालों में आभा ऐप से ओपीडी में मरीजों का पंजीकरण हो रहा है। अस्पताल ऐप से ...