श्रावस्ती, अप्रैल 30 -- श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन कर जिले की रैंकिंग सुधारे। इसके साथ ही आभा आईडी बनाने के काम में तेजी लाएं और आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं का पंजीकरण शत-प्रतिशत कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा अशोक कुमार सिंह, डा वीके श्रीवास्तव, डा उदयनाथ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...