एटा, अप्रैल 19 -- जनपद में आभा आईडी बनाने का काम रफ्तार नहीं पकड़ा पा रहा है, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। समीक्षा बैठक में सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने सीएचसी, पीएचसी के एमओआईसी को कम प्रगति रहने पर नाराजगी जताई। सीएमओ ने बताया कि जिले में आशाओं ने सर्वे कर आभा आईडी बनाने के लिए 19,10071 लोगों को चिन्हित किया गया है। इसमें से 1635 आशाओं ने जिले में 9,69,209 आभा आईडी बनाने का ही काम किया है। लक्ष्य के सापेक्ष यह प्रगति 50.74 प्रतिशत हैं। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान में घर-घर जा रही आशाओं को प्रतिदिन 10-10 आभा आईडी बनाने का लक्ष्य दिया है। अलीगंज में लक्ष्य 2,88,913 के सापेक्ष 1,25,834, अवागढ़ में 1,89,120 के सापेक्ष 1,05,883, एटा अर्बन क्षेत्र में 1,10,789 सापेक्ष 37,115, जैथरा में 2,...