लखीमपुरखीरी, जुलाई 27 -- मैलानी वन रेंज जटपुरा बीट के ढाका में शुक्रवार की रात बाघ आवादी में पहुंच गया। दहाड़ता रहा, दहाड़ सुन लोग जाग गए और शोर मचाया तब बाघ भागा। ग्रामीण रात भर जागते रहे। सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग के लोग सुबह पहुंचे बाघ के पदचिह्न देखे। गांव वालों का कहना है कि बाघ रोज आवादी के पास दहाड़ता है और लोग रात जाग कर काट रहे हैं, पर वन विभाग के उच्च अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। न तो बाघ पकड़ा जा रहा है और न ही जंगल की तरफ खदेड़ा जा रहा है। गांव के विश्राम शंकर, गोविंद कुमार, प्रधान रामकिशन, गंगा राम, शबाना बानो, गीता देवी, खिलौना देवी, मीना देवी, शेरवानी, किरण देवी का कहना है कि जानवरों के लिए चारा बनाना मुश्किल हो गया है। खुद अपनी और बच्चों की जान बचाना मुश्किल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...