बागेश्वर, फरवरी 1 -- बागेश्वर। शनिवार की सुबह लगभग छह बजे बिलौनासेरा के लालमटिया में गुलदार धमक गया। जानकी देवी के गोशाले में बंधी थी। गुलदार ने उसे मार दिया। वह गाय को रगड़ते हुए 20 मीटर तक ले गया। जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम पहुंचने तक गुलदार वहां से जंगल की तरफ भाग गया था। उन्होंने कहा कि गुलदार से छोटे बच्चे तथा मवेशियों को भय बना हुआ है। महिलाएं भी खेतों में जाने से कतराने लगे हैं। इधर, आरओ श्याम सिंह करायत ने कहा कि टीम जांच कर रही है। वन विभाग की टीम को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...