भदोही, दिसम्बर 2 -- भदोही, संवाददाता। गोपीगंज थाना क्षेत्र के हिंछनपुर गांव में आबादी की जमीन को लेकर मारपीट हो गई। बहू एवं ससुर को आरोपितों ने पीट दिया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव निवासी देवी प्रसाद मौर्य ने तहरीर में कहा कि आबादी की जमीन में उनका पुश्तैनी मकान है। गांव के सुभाषचंद्र तिवारी, सोनू तिवारी एवं शनि उर्फ सचिन तिवारी मकान से सटकर गड्ढा खोदने लगे। ऐसा करने से जब मना किया गया तो गालियां बकने के साथ ही दरवाजे पर आकर मुझे एवं बहू को भी मारा-पीटा। प्रकरण में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 115 (2), 352 और 351 (3) के तहत मुकदमा कायम किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...