हल्द्वानी, अप्रैल 21 -- हल्द्वानी। पुलिस की ओर से नकली और कच्ची शराब जब्त किए जाने के बाद अब आबकारी विभाग भी हरकत में है। विभाग ने सोमवार को जिले की 33 देशी शराब के दुकानों की जांच की। जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने हल्द्वानी व इसके आसपास की देशी शराब की दुकानों की जांच की। इसके अलावा नैनीताल में आबकारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह व रामनगर में आबकारी निरीक्षक उमेश पाल ने देशी शराब की दुकानों की जांच की। मीनाक्षी टम्टा ने बताया कि दुकानों में अनियमितता नहीं मिली है। उन्होंने मातहतों को दुकानों की औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...