टिहरी, जुलाई 5 -- नरेंद्रनगर। आबकारी विभाग ने ढालवाला में मुखबिर की सूचना पर शनिवार को चेकिंग अभियान चलाकर एक कार से 240 बरामद किए। मामले में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। नरेंद्रनगर के आबकारी निरीक्षक समरबीर सिंह बिष्ट ने बताया कि चालक कार छोड़कर फरार हो गया। आरोपी को तलाशा जा रहा है। पकड़े गये वाहन को निरुद्ध किया गया है। कार्यवाही के दौरान उप आबकारी निरीक्षक देवानंद वेदवाल, आशीष नेगी, आनंद गुनसोला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...