बलिया, दिसम्बर 27 -- बलिया। आबकारी विभाग ने शनिवार को रेवती और बिहार के सिसवन के बीच घाघरा नदी के दियारा में अभियान चलाया। इस दौरान करीब 30 लीटर कच्ची दारु बरामद किया गया। टीम ने मौके पर मिले लगभग तीन हजार लीटर लहन, शराब की भट्ठियों और उपकरणों को नष्ट कर दिया। टीम ने तस्करों की तलाश की, लेकिन वह फरार हो चुके थे। कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक विनय राय, संदीप यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...