काशीपुर, जून 26 -- काशीपुर। आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए गांव के चल रही अवैध शराब की दो भट्ठियों को नष्ट कर दो सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की। बुधवार को काशीपुर व बाजपुर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम बरखेड़ी काशीपुर, ग्राम कलियावाला जसपुर समेत कई अन्य जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने बरखेड़ी क्षेत्र में चल रही अवैध कच्ची शराब की दो भट्ठियों को नष्ट करते हुए दो मुकदमें आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किये। टीम ने 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मौके पर 5000 लीटर लहन नष्ट को नष्ट किया। टीम में उप आबकारी आयुक्त विवेक सौनकिया, आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी, प्रधान आबकारी सिपाही कैलाश भट्टð, पवन कंबोज, सुनीता कंबोज मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...