काशीपुर, जनवरी 27 -- काशीपुर। आबकारी टीम ने ग्राम खाईखेड़ा और कटैया क्षेत्र में छापेमारी कर कच्ची शराब की भट्टियों को तहस-नहस करते हुए भारी मात्रा में लाहन नष्ट किया है। मंगलवार को टीम ने खाईखेड़ा और कटैया के जंगलों व संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी, जहां दो सक्रिय कच्ची शराब की भट्टियां धधकती पाई गई। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भट्टियों को मौके पर ही तोड़ दिया। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने लगभग 6 हजार किलो लाहन बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा टीम ने 150 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की है। टीम में आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी, उप आबकारी निरीक्षक मो. आसीस सिद्दीकी, प्रधान सिपाही कैलाश भट्ट, सिपाही कृष्णा चंद्र, सुमन आर्य और अंजली गुसाईं शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...