रुद्रपुर, जनवरी 1 -- रुद्रपुर। आबकारी विभाग ने सघन वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों से लगभग 55 लीटर अवैध देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की है। बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने संजीव बडई पुत्र गौर चंद निवासी वार्ड तीन एच ब्लॉक थाना ट्रांजिट कैंप के पास से एक कट्टे में 45 टेट्रा पैक देसी शराब और देवेंद्र सिंह पुत्र जसमल सिंह निवासी शांतिपुरी थाना पंतनगर के कब्जे से 19 बोतलें, 44 हाफ, 83 क्वार्टर अंग्रेजी शराब बरामद की। दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह, बृजेश जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...