लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- मितौली आबकारी निरीक्षक विजय जायसवाल मय टीम ने मुड़िया व लोनिपुरवा में दबिश देकर 65 लीटर अवैध शराब 450 लीटर लहन बरामद कर दो अभियोग पंजीकृत किए।आबकारी विभाग की ईआइबी टीम द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार शाम क्षेत्र के लोनिपुरवा व मुड़िया (दानपुर) गांवों में दबिश दी गई। दबिश में आबकारी टीम ने दोनों गांवों में गन्ना खेतों व अन्य स्थानों से 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। वही 4 कुंतल 50 किलो के करीब लहन नष्ट की। टीम ने दो अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की। मितौली आबकारी निरीक्षक विजय जायसवाल, मोहम्मदी के एचएन पाण्डेय, गोला के अविनाश रावत, लखीमपुर सिटी के अमित कुमार सहित ईआइबी टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...