मऊ, फरवरी 5 -- मधुबन। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन और भंडारण आदि के विरुद्ध आबकारी विभाग ने प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में इंस्पेक्टर नेहा यादव के नेतृत्व में ईंट-भट्ठों पर छापेमारी की। इस दौरान लगभग एक कुंतल लहन नष्ट किया गया। कतकौली ईट-भठ्ठे से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ अजंती पत्नी बबलू निवासी हठ्ठी कुम्बा टोली थाना भंडारा झारखंड को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय मेवागिरी, चन्द्रापार, नन्दौर , कटघराशंकर फतेहपुर मंडाव, महुवी, भैरोपुर आदि स्थानों और ईट-भठ्ठे पर छापामारी किया। आबकारी विभाग के इस छापामारी अभियान से शराब कारोबारियों में हडकंप मचा रहा। कारोबारी अपने चिन्हित स्थानों से शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित नदारत रहे। टीम ने चेतावनी देते हुए कारोबारियों को चिन्हित करने की कवायद...