प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को आबकारी विभाग के कनिष्ठ सहायक को 13 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा। देसी शराब की दुकान संचालक से सिक्योरिटी मनी वापस दिलाने के नाम पर घूस मांगी गई थी। शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार करने के बाद कैंट थाने में आरोपी लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। करेली के पुष्पांजलि नगर भावपुर निवासी शिखर कुशवाहा की माता के नाम पर वित्तीय वर्ष 2024-2025 में चौफटका में देसी शराब की दुकान थी। शिखर कुशवाहा ने आबकारी विभाग से सिक्योरिटी मनी वापस करने के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि जिला आबकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक रामकुमार सोनकर ने सिक्योरिटी मनी वापस दिलाने के एवज में 13 हजार रुपये घूस मांगी थी। शिखर कुशवाहा की शिकायत पर एंटी करप्शन ट...