अल्मोड़ा, जुलाई 23 -- पर्यटक नगरी के पुरानी आबकारी में एसएसबी के पूर्व इंस्पेक्टर स्व दीप चंद्र जोशी की स्मृति में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। महिलाओं नेआबकारी स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर से शिव मंदिर होते हुए कलश यात्रा निकाली। बाद में कथावाचक व्यास नमन कृष्ण किंकर महाराज ने भागवत कथा का महात्म्य बताया। कथा आयोजक यजमान कुसुम लता जोशी ने बताया कि सात दिनों तक नियमित रूप से भोग लगेगा और आरती होगी। चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन को भव्य रूप से मनाया जाएगा। यहां दर्शन जोशी, सौरभ वर्मा, शोभा पंत, सतीश जोशी, मीनल जोशी, किरन जोशी, नीलेश जोशी, सुषमा नौटियाल, सुषमा पंत, सुनील चंद्र जोशी, कंचन जोशी, बृजेश जोशी, पंडित रवि शंकर शास्त्री, विवेक आचार्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...