शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में अवैध मदिरा के परिवहन, निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में गुरूवार को आबकारी टीम द्वारा सदर क्षेत्र स्थित अजीजगंज, अब्दुल्लागंज और ककरा कलां में संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गयी। इसके बाद हड़कंप मच गया। आबकारी टीम ने 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर एक अभियोग पंजीकृत किया है। चेकंग में मौके पर लगभग 200 किलोग्राम लहन बरामद कर नष्ट कर दी गई। आबकारी टीम का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक सदर सौरभ कुमार द्वारा क्षेत्र स्थित देशी मदिरा व कंपोजिट शॉप का निरीक्षण किया गया। दबिश के दौरान आबकारी दीवान राजेंद्र पाल, त्रिलोचन सिंह, हनीफुल्लाह, आबकारी सिपाही राहुल तिवारी, रोहित सिंह, धर्मेद्र सिंह, रजनी सिं...