बलरामपुर, जून 20 -- बलरामपुर संवाददाता। आबकारी विभाग ने शुक्रवार को जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। टीम ने 20 लीटर कच्ची शराब पकड़ा है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। सहायक आबकारी आयुक्त राजेश्वर सिंह ने बताया कि डीएम व एसपी व जिला आबकारी अधिकारी मृत्युंजय सिंह के निर्देश पर जिले में अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि आबकारी निरीक्षक अलंकार सिंह, आबकारी निरीक्षक हरेंद्र यादव, प्रधान आबकारी सिपाही अयाज अहमद, बाल गोविंद चौधरी, उमेश कुमार, कविता गुप्ता, अतुल कुमार गौड़ के साथ जिले के हंसुवाडोल, लालजोतपुरवा व उदय राजपुरवा में छापेमारी की गई। दबिश के दौरान 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। इस मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...