शाहजहांपुर, मई 22 -- डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन अभियान चलाया गया। आबकारी निरीक्षक सदर सौरभ कुमार, पुवायां निरीक्षक राजेंद्र कुमार और तिलहर निरीक्षक गिरिजेश के नेतृत्व में बिरसिंहपुर पुलिस के साथ संयुक्त दबिश दी गई। बुधवार को तिलहर थाना क्षेत्र के ग्राम बरेचा, धनौरा और सरेली में छापेमारी की गई, जिसमें संदिग्ध स्थानों की गहन तलाशी ली गई। इस कार्रवाई में कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब और लगभग आठ सौ किलोग्राम लहन बरामद किया गया। अभियान में बालक राम, सनक सिंह, संजीव कुमार समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...