शाहजहांपुर, मई 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी के आदेश व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर सौरभ कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक सदर व प्रवर्तन टीम बरेली द्वारा जनपद शाहजहांपुर के सदर स्थित अजीजगंज, अब्दुल्ला गंज व ककरा कला में अवैध मद्यनिष्कर्षन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए दबिश दी गई। दबिश के दौरान 60 लीटर मदिरा बरामद करते हुए लगभग 350 किग्रा लहन बरामद कर मौके पर नष्ट कर दी गई। इसके अतिरिक्त आबकारी टीम द्वारा कांट थाना अन्तर्गत स्थित जमौर, सप्त्यारा आदि जगहों पर बीना वैध लाइसेंस मदिरा बिक्री करने की शिकायतों की जांच की गई। टीम द्वारा सदर क्षेत्र स्थित मदिरा की दुकानों की जांच की गई, दुकानों पर उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया व विक्रेताओं लो निर्धारित मूल्य पर मदिरा बिक्री करने व पीओएएस मशीन से बिक्री करने की हिदायत भी...