लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ, संवाददाता। वृन्दावन सेक्टर-नौ में रविवार को आबकारी इंस्पेक्टर के बेटे आशीर्वाद (13) ने फांसी लगा ली। वह कक्षा नौ का छात्र था। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं, रहीमाबाद में पत्नी से विवाद के बाद सूरज यादव (45) फांसी लगा ली। वृन्दावन सेक्टर-नौ निवासी आदित्य प्रकाश शुक्ला आबकारी विभाग में इंस्पेक्टर हैं। वह इस समय सहारनपुर में तैनात हैं। परिवार वृन्दावन कॉलोनी में रहता है। बेटा आशीर्वाद कक्षा नौ का छात्र था। पुलिस के मुताबिक परिवार वालों ने बताया कि रविवार रात में खाना खाने के बाद आशीर्वाद अपने कमरे में सोने चला गया। मां आरती छोटे बेटे अयान के साथ आगे वाले कमरे में सो गई। देर रात 2:30 बजे आरती की नींद खुली तो वह आशीर्वाद के कमरे में गई तो देखा कि वह पंखे से कुंडे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। चीख पुकार सुन ...