श्रावस्ती, फरवरी 15 -- श्रावस्ती। आबकारी अधिनियम के आरोपी पर न्यायालय से 500 रुपए अर्थदंड लगाया है। गिलौला पुलिस ने मनोज कुमार उर्फ दद्दन कुमार पुत्र जैजै राम निवासी कस्बा गिलौला थाना गिलौला को 20 लीटर अवैध शराब के साथ तीन साल पहले पकड़ा था। आरोपी पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया था। जिसकी बाद में जमानत हो गई थी। शनिवार को न्यायालय ने आरोपी को दोषसिद्ध करार दिया और जेल में बिताई गई अवधि की सजा तथा 500 रुपए जुर्माना लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...