गाजीपुर, जून 21 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। आईएस-191 गैंग के सरगना रहे मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में लखनऊ के स्टेट बैंक में स्थित लॉकर को मंगलवार की फ्रीज करवाया। इससे पहले बैंक में जमा 8.91 लाख रुपये को भी पुलिस फ्रीज करवा चुकी है। एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आईएस-191 गैंग के सरगना रहे मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी पर जिले में गैंगस्टर एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज है। 50 हजार का इनाम भी घोषित है। पुलिस तलाश कर रही है। इसी क्रम में कोतवाल दीन दयाल पांडेय को पता चला कि आफ्शां अंसारी का लखनऊ के स्टेट बैंक आफ इंडिया के यूपी सिविल सिकरट्रेट शाखा में लॉकर है। जिसमें जांच से संबंधित पत्रावली होने की संभावना है। इसके बाद बैं...