बलिया, जुलाई 2 -- बलिया। इनरव्हील क्लब की ओर से मंगलवार को आफिसर्स क्लब में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया। शुभारंभ क्लब की प्रार्थना से हुआ। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष मधु श्रीवास्तव ने बताया कि देश में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस एक जुलाई को पश्चिम बंगाल के प्रथम मुख्यमंत्री और चिकित्सक डॉ. विधानचंद्र राय की याद में मनाया जाता है। इस मौके पर डॉ. अमिता सिंह, डॉ. आशु सिंह, डॉ. स्वास्तिका पांडेय, डॉ. मधुलिका राय, डॉ. बीपी सिंह, भारती सिंह, नंदिनी तिवारी, नीलम सिंह आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...