गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। शहीद बंधू सिंह नगर के पार्षद मोहम्मद शाहिद अख्तर कहा कि आफरीन के परिजनों को जिला प्रशासन पीएम आवास योजना मानबेला में आवास की सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से आफरीन के परिजनों को मिले 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद के लिए आभार व्यक्त किया। उधर काम कर रहे ठेकेदार ने भी थाने में तहरीर पड़ने के उपरांत 04 लाख रुपये की नकद धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी है। पार्षद शाहिद अख्तर ने कहा कि आफरीन के पिता अनीश को छत मिल जाए तो वे इस दुख से उबरते हुए अपनी पत्नी आसमा और बेटे अरमान को पढ़ा लिखा पाएंगे। लाला टोला निवासी 8 वर्षीय मासूम की सोमवार को बारिश के बीच खुले नाले में गिरने से डूब कर मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...