देहरादून, अगस्त 11 -- भारी बारिश से 131 सड़कें बंद उत्तराखंड में भारी बारिश से सोमवार को 131 सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया है। सबसे ज्यादा 23 सड़कें रुद्रप्रयाग जिले में बंद हुई हैं। जबकि पौड़ी और पिथौरागढ़ जिले में 20-20 सड़कें बंद हुई हैं। पौड़ी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित हुए हैं। बाढ़ के खतरे की चेतावनी सोमवार राज्यभर में हुई भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी और उधमसिंहनगर में कुछ स्थानों पर जलभराव और बाढ़ के खतरे की संभावना जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...