बुलंदशहर, जून 30 -- रविवार देर रात से शुरू हुई भयंकर बारिश से मौसम जरूर सुहाना हो गया। लेकिन बारिश लोगों के लिए आफत भी बन गई। बारिश से गलियां-सड़कें तालाब बन गईं, निचले इलाकों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया। सड़कों पर जगह-जगह जल भराव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान नगर पालिका की नाला सफाई के दावों की पोल खुल गई। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक दिन भारी बारिश, बिजली और तेज हवाओं के चलने का अलर्ट जारी किया है। रविवार की देर रात बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। भयंकर बारिश के चलते भीषण गर्मी से जहां लोगों को राहत मिली, वहीं जलभराव, मकान गिरने से आफत का भी सामना करना पड़ा। सोमवार को भी दिनभर कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। बारिश के चलते नगर के कालाआम चौराहा, भूड़ चौराहा, यमुनापुरम, डीएम रोड, देवीपुरा, कृष्णानग...