मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- जनपद में इन दिनों रोजाना बारिश हो रही है, जिस कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश होने के कारण जहां आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है, वहीं बारिश के कारण व्यापार पर भी काफी असर पड़ रहा है। बारिश से जहां गंगा का जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान पर है, वहीं पुरकाजी के खादर में भी गंगा का पानी खेतों के साथ-साथ गांव की गलियों व घरों में पहुंच गया है। जनपद में पिछले एक सप्ताह से लगातार रोजाना बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार को भी प्रात:काल व दोपहर तथा शाम छह बजे काफी तेज बारिश हुई। बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है और तापमान में गिरावट आई है, वहीं आम लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। अत्यधिक बारिश होने के कारण जहां लोगों के कच्चे मकानों ...