रांची, जुलाई 29 -- रांची। प्रमुख संवाददाता जमीअतुल मोमेनीन चौरासी की टीम मंगलवार को रामगढ़ में आफताब अंसारी की मौत मामले पर कार्रवाई की मांग को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन से मिली। प्रतिनिधिमंडल ने मामले की सीबीआई जांच कराने, मृतक के परिवार के सदस्य को 50 लाख मुआवजा, आफताब की पत्नी को सरकारी नौकरी और टाइगर फोर्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि निश्चित रूप से दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और मांगों पर भी कार्रवाई होगी। प्रतिनिधिमंडल में मास्टर सादिक अंसारी, हाजी फारुक, शोएब अंसारी, मो जबीउल्लाह, अतिकुररहमान, फिरोज अख्तर, मोजममिल अंसारी, शकील अंसारी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...