नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट ने शनिवार को हिरासत में लिए गए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक महराज मलिक की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई की। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी 2026 को तय की। आम आदमी पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मलिक को 8 सितंबर को कड़े जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया था और वह वर्तमान में कठुआ जेल में बंद हैं। 24 सितंबर को मलिक ने अपनी हिरासत को चुनौती देते हुए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की और 5 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की। आप ने एक बयान में कहा कि मलिक की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मोहम्मद यूसुफ वानी के समक्ष सूचीबद्ध की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...