कानपुर, मई 25 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। जिले में 1578 कन्याओं के विवाह का लक्ष्य आया है। सालाना तीन लाख रुपये आय वर्ग परिवार के लोग बेटियों की शादी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग शादी अनुदान योजना की बैठक में यह जानकारी सांसद रमेश अवस्थी को दी गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में जिले में अनुसूचित जाति की 985 कन्याओं की शादी का लक्ष्य मिला है। इसी प्रकार सामान्य वर्ग का लक्ष्य 593 है। पात्र आवेदक पोर्टल https://cmsvy.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। शादी के लिए अनुदान की राशि 51 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। कन्या को बैंक खाते में 60 हजार रुपये मिलेंगे। 25,000 रुपये शादी के उपहार और 15 हजार...