नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। दिसंबर के साथ ये साल खत्म हो जाएगा। हालांकि, साल का आखिरी महीने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को कई नए मॉडल देकर जाने वाली है। दरअसल, इस महीने भारतीय बाजार के SUV सेगमेंट में कई शानदार मॉडल लॉन्च होने वाली हैं। मारुति सुजुकी और टाटा मिडसाइज कैटेगरी के लिए नई एंट्रीज तैयार कर रही हैं, जबकि किआ देश में अपने सबसे सफल मॉडल का एक बड़ा वर्ल्ड प्रीमियर करने की तैयारी कर रही है। चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं। 1. मारुति सुजुकी ई विटारामारुति सुजुकी की पहली पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार ई विटारा नए EV-फोकस्ड हार्टेक्ट ई स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह एक चार्ज पर 500 km से ज्यादा की रेंज देगी। लॉन्च के समय दो बैटरी ऑप्शन दिए जाएंगे इसमें 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक शामिल हैं। केबिन में 12.3-इ...