नोएडा, मई 25 -- नोएडा। आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार कोसेक्टर-49 स्थित बरौला गांव के स्वास्थ्य केंद्र पर सफाई अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य केवल चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए काम करना है। सेवा, स्वच्छता और संगठन हमारी पहचान है। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पंकज अवाना ने कहा देश का युवा अगर रचनात्मक कार्यों में आगे बढ़े तो समाज में बड़ा बदलाव संभव है। इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष अशोक कमांडो, खेल प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष मीनाक्षी श्रीवास्तव, जिला महासचिव कैलाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...