कौशाम्बी, मई 25 -- स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने और सेवा भाव को समाज में स्थापित करने के उद्देश्य से रविवार को आम आदमी पार्टी कौशांबी के पदाधिकारियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान दोपहर में प्रारंभ होकर तीन बजे तक चला। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में समाजसेवियों एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। सीएचसी में चलाये गए सफाई अभियान का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इलियास खान ने किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज की नींव तभी स्थापित हो सकेगी जब स्वच्छता के जन-जन में जागरूकता होगी। अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थलों की सफाई न केवल वहां उपचार के लिए आने वाले मरीजों के लिए जरूरी है, बल्कि यह नागरिकों में जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करती है। स्वच्छता अभियान के दौ...