नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- - आप कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का पुतला फूंका नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार राष्ट्रीय भावनाओं के विपरीत जाकर इस मैच की अनुमति दे रही है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया कि जब पूरा देश इस मैच का विरोध कर रहा है तो आखिर सरकार इसे करवाने पर क्यों अड़ी है। मनीष सिसोदिया और अन्य नेताओं ने भी कड़ी आपत्ति जताई। शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर आप कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच का आप पूरी ...