लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ। आप ने मासिक श्रमदान कार्यक्रम के तहत सांसद संजय सिंह के निर्देशन में रविवार को सरकारी स्कूलों में सफाई अभियान चलाया। आप कार्यकर्ताओं ने निशातगंज स्थित बजरिया प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई की। अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि बजरिया प्राथमिक विद्यालय का विलय किया गया था। आप के विरोध के बाद इसे दोबारा खोल दिया गया है। जिलाध्यक्ष इरम रिजवी ने स्कूल के दोबारा खुलने पर बच्चों के साथ केक काटकर खुशियां मनाई। इस मौके पर आप यूपी के निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इमरान लतीफ,प्रांत उपाध्यक्ष नूर सिद्दीकी, प्रांत महासचिव अतुल सिंह, जिला महासचिव ज्ञान सिंह, सुधीर पटेल, सलमान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...