आगरा, अप्रैल 13 -- भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती से एक दिन पूर्व आम आदमी पार्टी (आप) ने जगदीशपुरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में सफाई अभियान चलाया। पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पार्क की सफाई की। बाबा साहब के जीवन पर चलने का संकल्प लेते हुए उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ. हृदेश चौधरी ने कहा कि किसी भी समाज की परिकल्पना महिलाओं को अलग करके नहीं की जा सकती। जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन दबे-कुचले लोगों की सेवा व उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। इस अवसर पर आसिफ नवाब, ललित साहनी, मनोज राम, शानू कुरैशी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...