लखनऊ, अप्रैल 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी (आप) ने जातीय जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विपक्ष लगातार इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहा था। ऐसे में आखिरकार सरकार को जातीय जनगणना कराने का फैसला करना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार ने आनन-फानन में जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...