अलीगढ़, जून 3 -- अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता आप शिक्षिका हैं, बच्चों को सत्य निष्ठा का पाठ पढ़ाती हैं। आप कैसे झूठी जानकारी एक पद के लिए दे सकती हैं। जानकारी छिपाने के लिए तो आप पर कार्रवाई होनी चाहिए। जो जानकारी आपको देनी चाहिए वह अखबारों के माध्यम से हमें पता चल रहा है। यह बातें मंगलवार को एआरपी साक्षात्कार में मुख्य विकास अधिकारी ने कड़े लहजे शिक्षिका दीपमाला सिकरवार को कही। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को एआरपी पद के लिए साक्षात्कार चयन समिति द्वारा लिया गया। इस दौरान तथ्य छुपाकर एआरपी पद के लिए आवेदन करने वाले अतरौली की शिक्षिका दीपमाला सिकरवार को मुख्य विकास अधिकारी साक्षात्कार से रोक दिया। शिक्षिका द्वारा जानकारी छुपाकर एआरपी पद के लिए आवेदन किया गया था। लिखित परीक्षा और माइक्रो टीचिंग के बाद मंगलवार को उनका साक्षात्कार थ...