नई दिल्ली, जुलाई 12 -- आर माधवन और फातिमा सना शेख की फिल्म आप जैसा कोई हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में माधवन और फातिमा की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि माधवन का कहना है कि हो सकता है कि यह उनकी लास्ट रोमांटिक फिल्म हो यानी उनके फैंस उन्हें लास्ट बार किसी रोमांटिक फिल्म में काम करता देख रहे हों। जस्ट टू फिल्मी को दिए इंटरव्यू में माधवन ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म को इसलिए हां कहा क्योंकि ऐसी लव स्टोरी अब सिनेमा में दिखाई नहीं जाती है।क्यों कहा लास्ट रोमांटिक फिल्म होगी माधवन ने आगे कहा, 'जब मैंने इस स्टोरी को शुरू किया, मुझे लगा मैं रोमांटिक स्टोरी को कर लूंगा क्योंकि यंग एज वाली रोमांटिक स्टोरी नहीं थी। शायद मेरा लास्ट चांस है रोमांस करने का इससे पहले मैं पूरी तरह से गिवअप कर दूं।' म...