रामपुर, अक्टूबर 8 -- मंगलवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंसार अहमद को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। आम आदमी पार्टी ने बरेली जाने की घोषणा की थी। सोमवार तड़के ही केमरी पुलिस ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। अंसार अहमद ने कहा कि बरेली में पुलिस द्वारा जेल भेजे गए कई बेगुनाहों के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए आम आदमी पार्टी का डेलिगेशन बरेली रवाना हो रहा था। मगर उनकी आवाज दबाने के लिए पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...