पटना, जून 13 -- आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने शुक्रवार को बोरिंग रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संगठन मंत्री गणेश दत्त पाठक की उपस्थिति में पटना जिला संगठन इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से सुनील यादव को पार्टी का पटना जिला अध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर राकेश यादव ने कहा कि पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बिहार के लोगों के घरों को जबरदस्ती तोड़ रही है। जिससे इन परिवारों के सामने घर और रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...