सहारनपुर, जून 25 -- सहारनपुर। उपचुनावों में आम आदमी पार्टी को मिली जीत पर पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए। कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकरऔर मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया। जिलाध्यक्ष संजय कुमार जैन की अगुवाई में कार्यकर्ता घंटाघर पर एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने जीत का श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष अरिवंद केजरीवाल को दिया। कहा कि गुजरात में आप पार्टी के उम्मीदवार की जीत से साबित हो गया है कि गुजरात में आप पार्टी का भविष्य उज्जवल है। ढोल बजाकर और मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर डीके शर्मा, आदित्य गर्ग, मनोज फुटेला, अमजद खान, हरपाल सिंह, शहजाद मलिक, धर्मपाल, राजेश तायल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...