प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 15 -- प्रतापगढ़। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र खभोर पर जाकर सफाई अभियान चलाया। जिला अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय के मुताबिक वहां का जर्जर भवन, घास, कटीली झाड़ियां और गंदगी व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। उन्होंने मांग की कि स्वास्थ्य उपकेंद्र का जीर्णोंद्धार कराकर वहां डॉक्टर और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। ऐसा न होने पर आम आदमी पार्टी ग्रामीणों के साथ आंदोलन को मजबूर होगी। इस दौरान विद्या शंकर विश्वकर्मा, देवी दीन गौतम, राहुल यादव व धर्मेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...