बाराबंकी, अक्टूबर 10 -- बाराबंकी। आम आदमी पार्टी जिला इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पार्क सतरिख चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ता गत दिनों मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई पर सुप्रीम कोर्ट के अंदर किए गए हमले के विरोध में मुखर थे। तत्पश्चात अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर आप जिलाध्यक्ष जुगराज सिंह ने कहा कि यह कृत्य न केवल देश के सर्वोच्च न्यायिक पद का घोर अपमान है, बल्कि यह भारत के संविधान, न्यायपालिका की स्वतंत्रता और बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा स्थापित संवैधानिक मूल्यों पर सीधा हमला है। इस अवसर पर आप जिलाध्यक्ष जुगराज सिंह, विनय श्रीवास्तव, अफसाना बानो, नन्हे राम यादव, तनु चौहान, आकाश वर्मा, चांद बाबू, नियाज़ अहमद, राजेंद्र पांडे, अयोध्या प्रसाद प्रजापति,...