लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी (आप) शुक्रवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी। आप के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने निर्देश पर सभी जिलों में प्रदर्शन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना के विरोध में यह प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस घटना की घोर निंदा करते हैं। आप प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से मांग करेगी कि वह इस मामले में कठोर कार्रवाई करे। सर्वोच्च न्यायिक पद पर बैठे एक दलित के बेटे पर इस तरह हमला किया जाना निंदनीय है। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इस मामले को गंभीरता से ले। घटना के आरोपित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन सभी जिलों में डीएम को सौंपे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...