पटना, जून 23 -- आप और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगरनाथ साह ने सोमवार को राजद की सदस्यता ग्रहण करते हुए अपनी पार्टी का भी विलय कर लिया। राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने जगरनाथ साह को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद उपस्थित थे। राजद की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अविनाश कुमार, कुन्दन सिंह पटेल, मीरा गुप्ता, अविनाश साईं भी शामिल रहे। राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की लगातार साजिश चल रही है। हम सबों को मिलकर वैसी ताकतों के खिलाफ मजबूती से लड़नी है। लालू प्रसाद के विचार और तेजस्वी यादव के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। 17 महीने के महागठबंधन सरकार में तेजस्वी ने जो नौकरी, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा...