गया, नवम्बर 6 -- नीमचक बथानी प्रखंड के गुलाबचंद जनता उच्च विद्यालय के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतराम मांझी ने कहा कि आप एक दीजिए और तीन पाइए। एनडीए और हम के प्रत्याशी रोमित कुमार के साथ केंद्रीय और बिहार के मंत्री साथ हैं। जो लोग वोट देंगे उसका भी विकास होगा और जो नहीं देंगे उसका भी विकास होगा। हम बहुत दूर के रहने के रहने वाले नहीं हैं। हम सुनते थे कि जो लोग वोट नहीं देते हैं उसके साथ मारपीट भी किया जाता था, लेकिन हम कहते हैं जो वोट देता है उसको वोट देने दीजिए उसके साथ मारपीट नहीं कीजिए यदि मारपीट करने का आदत लगा हुआ है तो ऐसा नहीं कीजिए कभी-कभी डोडवा सांप भी काटने का प्रयास करता है। हम जितिया के दिन पैदा हुए थे इसलिए लोग हमको जितना कहते हैं जीतन राम मांझी ने कहा कि हम जितिया के दिन पैदा हुए थे। इसीलिए मेरा नाम...