बाराबंकी, मई 28 -- जैदपुर। भारतीय सेना के अद्भुत साहस और पराक्रम का अद्वितीय परिचय देने वाले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और माँ भारती के वीर जवानों के सम्मान में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। जैदपुर मंडल के नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज थाना चौराहा जैदपुर से निकाली गई तिरंगा यात्रा का नेतृत्व पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत व भाजपा नेत्री उर्मिला सिंह रावत ने किया। यात्रा का विभिन्न स्थानों पर देशभक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज से प्रारम्भ होकर थाना चौराहा, मुख्य बाजार होते हुए पानी की टंकी के पास समापन किया गया। इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष आशुतोष अवस्थी, राजकुमार सोनी जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, शिव स्वामी वर्मा जिला संयोजक, नीरज वर्मा, प्रेम प्रकाश द्विवेदी, संजय अवस्थी, सरिता वर्मा,...