नोएडा, नवम्बर 29 -- नोएडा। ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है। इस संबंध में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने शनिवार को एनपीसीएल के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह लगभग 5 बजे और शाम 5 बजे नियमित रूप से बिजली काटी जा रही है। यह जानकारी कासना मंडल अध्यक्ष दिनेश भाटी के माध्यम से प्राप्त ज्ञापन में दी गई है। इस बिजली कटौती से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...